गीत ‘बल्ले बल्ले’ सिंगल ट्रैक आज होगा रिलीज
नूरमहल(पारस नैय्यर/जसकीरत सिंह)- सतगुरु श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एक तारा म्यूजिक कंपनी का गीत
‘बल्ले बल्ले ‘ आज एक जनवरी 2019 को रिलीज किया जा रहा है। जानकारी देते हुए कंपनी के मालिक राकेश राना ने बताया कि इस गीत को प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर प्रिया बंगा ने गायन किया है। इस गीत को सोखी सुनड़ ने कलमबद्ध किया है, संगीत पतरस चीमा ने तैयार किया है और वीडियो मुनीश ठुकराल ने तैयार की है।


