नूरमहल में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन
नूरमहल(पारस नैय्यर/ जसकीरत सिंह)- विधान सभा हल्का नकोदर में पड़ते ब्लॉक नूरमहल में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन हुये। जानकारी देते हुए तहसीलदार तपन भनोट जी ने बताया कि ब्लॉक नूरमहल में 71 पंचायतों में 20 पर सर्वसम्मति हुई, एक गांव बैनापुर का पंचायत चुनाव स्थगित कर दिया गया था। 50 गांवों में हुए चुनावों पर 88 बूथ बनाये गये थे । नूरमहल ब्लॉक में 80 प्रतिशत वोट पोलिंग हुई


