26,27 नवम्बर 2020 से ‘ दिल्ली चलो ‘ कार्यक्रम की पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी-एआईकेएससीसी
26,27 नवम्बर 2020 से ‘ दिल्ली चलो ‘ कार्यक्रम की पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी-एआईकेएससीसी
नई दिल्ली (R NEWS) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति,एआईकेएससीसी के राष्ट्रीय वर्किंग ग्रुप तथा राज्य स्तरीय संयोजकों द्वारा सम्बोधित आज एक प्रेस वार्ता में घोषणा की गयी कि 26,27 नवम्बर 2020 से “दिल्ली चलो” कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ की जा रही है प्रेस वार्ता में बोलते हुए एआईकेएससीसी के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेताओं ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो किसानों का विरोध अनिश्चितकालीन विरोध के रूप में जारी रहेगा उन्होंने कहा कि किसानों का 26 नवम्बर से शुरु होकर दिल्ली चलो का अनिश्चितकालीन संघर्ष पूरी ताकत के साथ शुरु किया जा चुका है और अब यहां से यह तेजी पकड़ता जाएगा मुख्य मांगों में तीन केन्द्रीय कृषि कानून रद्द किये जाने और बिजली बिल 2020 को वापस किये जाने की की मांगें शामिल हैं जो किसान विरोधी व जन विरोधी है जिन्हें मुख्यत हमारी खेती व हमारी खाद्यान्न व्यवस्था पर कारपोरेट नियंत्रण को विस्तारित करने के लिए लाया जा रहा है