RNI NEWS-हल्का विधायक डैनी द्वारा मृतकों के अश्रितों को 2 लाख रु और मुफ्त इलाज का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन हुआ खत्म
RNI NEWS-हल्का विधायक डैनी द्वारा मृतकों के अश्रितों को 2 लाख रु और मुफ्त इलाज का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन हुआ खत्म
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
अमृतसर जिले के गांव मुच्छल में अब तक 11 मौतें ज़हरीली शराब पीने से हो चुकी है किरपाल सिंह नामक व्यक्ति की भी ज़हरीली शराब पीने से मौत हुई है उसकी लाश का परिवार ने दाह संस्कार नही किया था इसके समर्थन में कई जत्थेबंदियों भी समर्थन मेंआई जिन्होंने ने मृतक के परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की
इसी मामले को लेकर गांव मुच्छल में लोकसभा हल्का खडूर साहिब से सांसद जसबीर सिंह डिम्पा ,विधायक हल्का जंडियाला गुरु सुखविंदर सिंह डैनी ,एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया ,एस डी एम बाबा बकाला ,डी एस पी जंडियाला गुरु मनजीत सिंह पहुँचे ।सांसद और हल्का विधायक ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि ज़हरीली शराब से जो मौतें हुई हैं उनको भी यह सुनकर दुख हुआ ।उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस मामले की जांच निष्पक्ष और जल्द कराने के निर्देश दिए गए है ।ज़हरीली शराब के तस्करों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है ,इसलिए कि इस दुखद घटना के जिम्मेदार आरोपियों को उनके किये की सज़ा मिल सके। जो नशा तस्कर और ज़हरीली शराब के तस्कर है उनकी जायदाद भी फ्रीज की जाएगी किसी भी ज़हरीली शराब और नशा तस्कर को बख्शा नही जाएगा
आर्थिक मदद देने के मामले में जब धरना प्रदर्शन वाली जगह सांसद डिंपा पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कामरेड दाऊद ने कहा कि अपने तरनतारन जिलेके एक नंबरदार की मौत के मामले में मृतक के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की थी जो अब तक नही मिली ।इसका जवाब देते हुए सांसद जसबीर सिंह डिंम्पा ने कहा कि उसकी आर्थिक मदद डी सी तरनतारन के पास आ गई है जो लोकडौन के चलते रुकी हुई थी ,जो अब उसे मिल जाएगी ।मृतकों के अश्रितों को पहले 1 लाख रुपये देने और मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की गई लेकिन धरना प्रदर्शनकारी नही माने ।फिर कमेटी वालों के साथ सांसद औऱ विधायक के साथ करीब आधा घन्टा चली बात में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने पर सहमति बनी।
इसी दौरान वही पर गांव की कुछ महिलाओं ने गांव में नशा बेचने और ज़हरीली शराब बेचने वालों शरेआम नाम लिए जिनमे महिला पटियाँ वाली,सुनियारी और सूरां वाली का नाम लिया जो करीब पिछले 15 वर्ष से नशे कारोबार कर रहें हैं। उन्होंने ने कहा सरकार को इनको पकड़ कर कारवाई करे ।
इस मौके पर साधू सिंह शाह वाईस चेयरमैन जंगलात विभाग ,चेयरमैन मार्कीट कमेटी गहरी मंडी ,अवतार सिंह टक्कर ,जसविंदर सिंह पी ए ,राणा जंड व अन्य हाज़िर थे ।