narayan rane aditya thackeray sushant murder: बीजेपी नेता नारायण राणे का बड़ा आरोप, कहा- सुशांत की हत्या में आदित्य ठाकरे का हाथ – bjp leader narayan rane alleged aditya thackeray accused in sushant singh rajput murder
नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि वह आज स्पष्ट रूप से बोल रहे हैं कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे बचाने के लिए शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सच्चाई जल्द सामने आएगी। किसने सुशांत की हत्या की थी और किसने दिशा सालियान के साथ रेप किया था।
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नारायण राणे कह रहे थे कि उनकी हत्या हुई थी। उनका यह भी कहना था कि सुशांत की मौत के कुछ 20 दिन पहले से उसको धमकियां आ रही थीं। वहीं, सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान को लेकर नारायण राणे ने कहा था कि 8 जून को हुई पार्टी में उसके साथ रेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई।