RAMGARHIA NEWS-जंडियाला गुरु में ट्रैफिक जाम,लोग हो रहे हैं परेशान
RAMGARHIA NEWS-जंडियाला गुरु में ट्रैफिक जाम,लोग हो रहे हैं परेशान
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
एक तरफ जहां कोविड 19 कम्युनिटी स्प्रेड स्तर तक पहुंच चुका है सरकार द्वारा हर रोज़ यह सन्देश दिया जा रहा है कि मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाकर रखें लेकिन जो जंडियाला गुरु के बाजारों और सड़कों पर ट्रेफिक भीड़ के हालात हैं उन्हें यह देखकर लगता है यहाँ पर क्रोना के फैलने का किसी को डर नही जबकि पंजाब में हर रोज़ मरीजों की गिनती में बढ़ोतरी हो रही है जंडियाला गुरु में सराय रोड से लेकर वेरोवाल रोड,घास मंडी चौक,सरकारी स्कूल लड़के,सरकारी स्कूल लड़कियां ,सर्कुलर रोड ,बाहरवार शेखफत्ता गेट के बाहरवार अक्सर वाहनों भीड़ जमा हो जाती है जो ट्रेफिक जाम का कारण बनतीं है ।इसी तरह बाज़ारों और सड़कों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखें है जिनके प्रति नगर कौंसिल ने कभी संजीदगी से नही लिया बाज़ारों और सड़कों पर रेहड़ियों,अवैध पार्किंग भी सबसे बड़ा कारण है जिसके प्रति किसी भी प्रशासन के अधिकारी में ध्यान नही दिया पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का चालान काटकर हाथ मे थमा देती है लेकिन जो ट्रैफिक जाम होने के चलते समाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती है उनका जिम्मेदार कौन है ?,
नगर कौंसिल भी इस मामले में कठघरे में है क्योंकि अवैध कब्जे हटाना ,रेहड़ी मार्किट का स्थान निर्धारित करना ,इसकी जिम्मेदारी है । लेकिन वास्तविकता में नगर कौंसिल कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है