RNI NEWS-कोरोना वायरस से बचाव अभियान के दूसरे दिन शाहकोट ब्लॉक मे 40 टीके लगाए
RNI NEWS-कोरोना वायरस से बचाव अभियान के दूसरे दिन शाहकोट ब्लॉक मे 40 टीके लगाए

शाहकोट (सुखविंदर सोहल) कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन शाहकोट ब्लॉक मे 40 टीके लगाए गए सीएचसी शाहकोट में स्टाफ समेत 30 हैल्थ वर्करों का टीकाकरण किया गया तो वहीं सीएचसी लोहिया मे 10 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई दोनों जगह टीका लगवाने वालों में डॉक्टर और पैरा मैडिकल स्टाफ शामिल रहा
सीएचसी शाहकोट के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह द्ग्गल ने बताया कि शाहकोट में शनिवार को डॉ. राजिंगर गिल, डॉ. मनप्रीत सिंह और भंडाल अस्पताल के डॉ. जेएस भंडाल समेत स्टाफ नर्सों और दर्जा-4 कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए कोवैक्सीन का टीका लगाया गया इन्हें अब 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आई वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और शुक्रवार को टीका लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति में कोई बुरा प्रभाव नहीं दिखा है उन्होंने सभी हैल्थ वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों से अपील की है कि सभी टीका लगवाएं ताकि कोरोना को हराया जा सके बीईई चंदन मिश्रा ने बताया कि को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद व्यक्ति के अंदर कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो पाती है ऐसे में टीका लगवाने वाले सभी लोगों को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे मास्क लगाकर रखें और बार-बार हाथ धोते या सैनेटाइज करते रहें इसके साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाकर रखें टीका लगने के बाद 14 दिन के भीतर यदि कोई लक्षण दिखाई दें तो फौरन स्वास्थ्य विभाग को सूचित करेंं