RNI NEWS-गांव मुच्छल में जहरीली शराब का कहर जारी,4 और लोगों की गई जाने
RNI NEWS-गांव मुच्छल में जहरीली शराब का कहर जारी,4 और लोगों की गई जाने
इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो – चीमा
शराब माफिया कांग्रेस सरकार की देन :तलबीर गिल
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
थाना तरसिक्का के अंतर्गत आते गांव मुच्छल में कल 7 लोगों की ज़हरीली शराब पीने से मौत हो गई जबकि कुछ गांव के कुछ और लोग ज़हरीली शराब पीने से बीमार थे जिनमें आज 4 लोगों की मेजर हो गई किरपाल सिंह,जोगा सिंह,जसविंदर सिंह और मंगल सिंह शामिल हैं इस मामले में अभी और भी गांव के लोग शराब पीने से बीमार जिनका अभी इलाज चल रहा है मृतकों में ज्यादातर लोग गरीब परिवार से सबंधित है जो अपनी रोज़ी रोटी कमाने के लिए मेहनत मजदूरी करते है पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने आज सुबह शमशानघाट गांव मुच्छल में मृतकों की संस्कार की राख से सैंपल लिए क्योंकि इन लाशों के पोस्टमॉर्टम नही हुआ था जबकि आज भी किरपाल सिंह काला पुत्र संतोख सिंह जो कि रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है उसके दो बच्चे जिनमे एक 12 वर्ष की लड़का और 19 वर्ष की लड़की है उसके परिवार में कोई भी और रोज़ी रोटी कमाने वाला नही है ।इसकी लाश का खबर लिखे जाने तक अंतिम संस्कार नही किया गया ।इस मौके पर कामरेडों ने भी यह मांग रखी कि मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद के साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए
आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल चीमा और हल्का इंचार्ज जंडियाला गुरु पूर्व ई टी ओ हरभजम सिंह मृतकों के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे चीमा ने कहा कि एक्साइज विभाग पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास है आज पंजाब में अमृतसर जिले के इलावा तरनतारन और बटाला में भी ज़हरीली शराब पीने से मौते हुई है शराब माफिया पंजाब में पूरी तरह कायम है जिसकी छत्र साया सत्ताधारी पार्टी की है उन्होंने कहा कि इन मृतकों में गरीब परिवारों के घरों के चिराग ज़हरीली शराब पीने से हुई है पंजाब सरकार को हर मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से 20 लाख रुपये की मदद और सरकारी नौकरी देनी चाहिये और इन मृतकों की मौत के जिम्मेदार शराब माफिया के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज होने चाहिए और इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए इसी तरह मौके पर शिरोमणि अकाली दल बादल सीनियर नेता औऱ हल्का दक्षिण के इंचार्ज तलबीर गिल,हल्का इंचार्ज मलकियत सिंह एआर,संदीप सिंह एआर ने कहा कि ज़हरीली शराब पीने से गांव मुच्छल में अब तक 11 लोगों को जो मौत हुई है वह दुःखद घटना है कांग्रेस की सरकार इस हादसे की जिम्मेदार है क्योंकि शराब माफिया के हौसले इतने बुलन्द है कि वो किसी की परवाह नही करते इसके इलावा सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी भी पंजाब में नशों और शराब माफिया को खत्म करने में असफल है जो जांच का सरकार द्वारा भरोसा दिया जाता है वह कुछ समय बीतने के बाद ठंडे बस्ते ने पड़ जाता है
इसके इलावा इस मौके पर शिरोमणि अकाली के नेता गुरप्रताप सिंह टिक्का ,एस जी पी सी मेंबर बावा सिंह गुमानपुरा,एस जी पी सी मेंबर अमरजीत सिंह बंडाला,पूर्व चेयरमैन सकत्तर सिंह देविदासपुरा सर्कल प्रधान अमरीक सिंह सोढी,पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह तरसिक्का , पूर्व सरपंच गहरी मंडी मनजिंदर सिंह भीरी ,गुलज़ार सिंह धीरेकोट ,सन्नी शर्मा ,बलदेव सिंह ,कँवर्दीप सिंह हाज़िर थे