RNI NEWS-चाईना डोर का शिकार हुआ जालन्धर का मासूम
RNI NEWS-चाईना डोर का शिकार हुआ जालन्धर का मासूम
जालन्धर (जसकीरत राजा/दलविंदर सोहल)
प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद चाईन डोर की बिक्री बंद नहीं हो रही जिसकी वजह से कई बार मासूम बच्चों की जान पर बन आती है ताजा मामला जालन्धर के सूर्या एन्कलेव का है जहां एक मासूम बच्चे ने बिजली की तारें से चिपकी चाईना डोर को खींचने की कोशिश की और उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया बच्चे की हालात बेहद नाजुद बताई जा रही है उसे जालन्धर सिविल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया मगर बाद में उसे लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया