RNI NEWS-दुकानों पर धड़ल्ले से चाइना डोर बिक रही है बच्चों को ना खरीदने की प्रेरणा दें-राजा
RNI NEWS-दुकानों पर धड़ल्ले से चाइना डोर बिक रही है बच्चों को ना खरीदने की प्रेरणा दें-राजा
जालंधर (दलविंदर सोहल)
राजा मानवाधिकार संरक्षण फाउंडेशन के राष्ट्रीय राजा अध्यक्ष ने आज एक सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की आसमान से उडने वाले परिंदों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से खून बहाने वाली चाइनीज डोर का कारोबार फिर शुरू हो गया है जालंधर सहित कई दूसरे शहरो में ये खतरनाक डोर बिकनी शुरू हो गई है कुछ दुकानों पर धड़ल्ले से ये डोर बिक रही है कई अभिभावकों ने इस डोर की बिक्री का विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस चाइनीज डोर के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाए वही राजा मानवाधिकार संरक्षण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की कि इंसानी जिंदगी की दुश्मन चाइना डोर पर लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती के साथ लागू किया जाए उन्होंने कहा कि यह डोर परिंदों के पर तक काट देती है और शहर में छोटे-छोटे बच्चे पतंगबाजी के चक्कर में इस डोर नुमा गर्ट्स को खरीदते हैं जबकि हमने आपको इस डोर से बचाना है क्योंकि यह डोर जानलेवा है अपने बच्चों को चाइना डोर ना खरीदने की प्रेरणा करें जब भी वह पतंग – डोर खरीद कर लाएं तो इस बात की खुद भी जांच करें कि कहीं वह चाइना डोर का प्रयोग तो नहीं कर रहे ऐसा होने पर बच्चे खुद ही चाइना डोर खरीदना बंद कर देंगे इसके अलावा दुकानदारों को भी चाहिए कि वह अपने लाभ के लिए दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करें