RNI NEWS :- नेशनल हाईवे 344-ए बलाचौर-कंगना पुल बाईपास बना लोगों के लिए सर दर्द
RNI NEWS :- नेशनल हाईवे 344-ए बलाचौर-कंगना पुल बाईपास बना लोगों के लिए सर दर्द
बलाचौर 10 दिसंबर-(तेज प्रकाश खासा :- बलाचौर के बाईपास कंगना पुल फोरलेन 344-ए सड़क बनने से फायदा तो हुआ है लेकिन एक नुकसान भी हो गया है जो बसें जालंधर से चंडीगढ़ जाती है वह नए बने पुल के ऊपर से ही चली जाती है।जबकि सवारियां पुल के नीचे खड़ी बसों का इंतजार करती रहती है।ना कोई फायदा बसों वालों को होता है और सवारियां भी परेशान होती है।जबकि सभी बसों को नीचे फूल से सवारियां लेकर जाना चाहिए,परंतु कनाल व्यू रेस्टोरेंट के पास से बसों को नीचे सर्विस रोड पर उतरना चाहिए, परंतु सीधे नए बने पुल से आगे निकल जाती हैं और सवारियों को आधा किलोमीटर आगे उतारती हैं और जो अन्य वाहन बलाचौर की तरफ आना चाहते हैं उन्हें लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे सुज्जोवाल पुल के पास दिए कट से दोबारा नीचे आना पड़ता है और बलाचौर को जाना पड़ता है।
इस समस्या के लिए संतोष सिंह शिवालिक, राणा दिलावर सिंह, मनजीत सिंह बेदी, पुष्पेंद्र सिंह राणा, रघुवीर सिंह शहर वासियों ने सरकार और नेशनल अथारिटी 344-ए से अनुरोध किया है कि सभी बसों को पुल के नीचे से सवारियों को लेकर जाना चाहिए ताकि सवारिया टाइम पर अपनी-अपनी मंजिलों पर चंडीगढ़ आदि शहरों को समय पर पहुंच सकें।