RNI NEWS :- प्लाईवुड फैक्ट्री को चोरो ने निशाना बनाया
RNI NEWS :- प्लाईवुड फैक्ट्री को चोरो ने निशाना बनाया
जालंधर (जसकीरत राजा )
गदाईपुर में वी . ज . इंटरप्राइजेज प्लाईवुड का काम करने वाली एक फैक्ट्री को चोरो ने निशाना बनाया । फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि वह रात को फैक्ट्री में ताला लगाकर गए थे लेकिन आज सुबह जब फैक्ट्री पहुंचे तो ताले टूटे देख हैरान रह गए फैक्ट्री का शटर उसी प्रकार बंद था जैसे रात में बंद किया था । यह देख वह हैरान रह गए कि गोडाउन वाली साइड में रखी बोर्ड ( प्लाईवुड ) भारी संख्या में बोर्ड जिनकी कुल कीमत लाखो में है चोर किसी गाड़ी में लोड कर ले गये । पता चलते थाना न : 8 की पुलिस को सूचित किया । उन्हने कहा कि फैक्टरी के आस पास कोई सीसीटीवी नहीं लगा । साथ लगती सड़क पर सीसीटीवी लगे है । इसलिए पुलिस पास की गलियों में से सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश करेंगी आपको बता दें कि इससे पहले चोर कम वजनदार चीजों वाली दुकानों को ही अपना निशाना बनाते थे लेकिन इस वारदात के बाद फैक्ट्री मालिकों में भी दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि ज्यादातर फैक्ट्री वाले खुले में ही अपना सामान छोड़कर रात्रि में चले जाते हैं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आसपास में लगे सीसीटीवी चेक करें ताकि उनका चोरी हुआ माल वापिस मिल सके उनका कहना है कि वह खुद लेबर रेट पर प्लाईवुड को बाइंडिंग का काम करते हैं