RNI NEWS-बेरीज़ ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियाँ मे श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया
RNI NEWS-बेरीज़ ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियाँ मे श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया
शाहकोट – सुखविंदर सोहल/नवजोत
बेरीज़ ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल में स्कूल के ट्रस्टी श्री राममूर्ति जी,प्रिंसिपल श्री मती वंदना धवन जी, वाइस प्रिंसिपल संदीप कौर तथा एडमिन हैड सरदार तेजपाल सिंह जी के नेतृत्व मे गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री सुखमनी साहिब जी पाठ का आयोजन करवाया गया स्कूल में श्री सुुुखमनी साहिब पाठ का शुुभ आंरभ 10 बजे हुआ स्कूल के सभी अध्यापको ने माथा टेक कर अपनी हाजिरी लगाई यहीं नही घर बैठे स्कूल के छात्रों तथा उनके परिवार ने वर्चुुअल मिटिंग के द्वारा श्री सुुुखमनी साहिब जी के पाठ को पूर्ण श्रद्धा के साथ सुना इसमें लगभग 300 छात्रों के माता-पिता ने ऑन लाइन लिंक तथा फेसबुक लाइव द्वारा पाठ में भाग लिया इस उपरांत संगीत विभाग के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया व अरदास के उपरांत पाठ का भोग डाला तथा समूह स्टॉफ में प्रशाद बांटा गया