RNI NEWS-मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का निधन
RNI NEWS-मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का निधन
चंडीगढ़ (जसकीरत राजा/.सुखविंदर सोहल) पंजाबी मां बोली को अपने गीतों के जरिए अलग पहचान देने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का निधन हो गया है पिछले करीब डेढ महीने से वे कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गए थे उनका इलाज मोहाली के फोरर्टिज़ अस्पताल में चल रहा था आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली सरदूल सिंकदर की मृत्यु से पंजाब में शोक की लहर है सरदूल सिकंदर पिछले कुछ सालों से शरीरिक तौर पर स्वस्थ नहीं थे पहले उन्हें किडनी रोग से ग्रस्त रहे किडनी ट्रांसप्लांट के पश्चात वे ठीक थे लेकिन बीते करीब डेढ महीने पहले कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गए सरदूल सिकंदर ने शुरू से ही स्वच्छ गायकी के लिए जाने जाते रहे हैं