RNI NEWS-महितपुर के ग्राम उधोवाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग की हत्या,मामला दर्ज
RNI NEWS-महितपुर के ग्राम उधोवाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग की हत्या,मामला दर्ज
महितपुर – सुखविंदर सोहल/रवि सभरवाल
थाना महितपुर के ग्राम उधोवाल में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है थाना महितपुर पुलिस की एफआरआई के अनुसार उग्गी गांव के रहने वाले परमजीत पुत्र पियारा लाल ने बयान दर्ज कराया कि मेरे ससुर दर्शन तेजी घर में अकेले रहते थे और अपनी रोटी खुद बनाते थे आज मैंने अपने बेटे दीपक जिसकी शादी 21 फरवरी को होनी थी जिसके बारे में मैंने अपने ससुर को फोन किया लेकिन फोन बंद था जब मैं अपने परिवार के साथ उधोवाल गाँव पहुँचा तो घर का मुख्य द्वार बंद था गेट पर दस्तक दी लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई फिर मैंने दीवार फांद कर अपने बेटे दीपक को अंदर भेजा जिसने गेट खोला और मैंने कमरे में देखा कि मेरे ससुर बैड पर पड़े थे और जब मैंने उन्हें हिलाया तो वह मर चुके थे उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे यह संदेह है कि मेरे ससुर का कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गला घोंट दिया है महितपुर पुलिस थाने के निरीक्षक लखवीर सिंह ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है