RNI NEWS-विकास कार्य के दौरान चंडीगढ़ रोड पर पेड़ व खंभे हटाना भूला विभाग
RNI NEWS-विकास कार्य के दौरान चंडीगढ़ रोड पर पेड़ व खंभे हटाना भूला विभाग
बलाचौर, 31 जुलाई-(तेज प्रकाश खासा)
स्थानीय चंडीगढ़ रोड को बनाने के लिए लगभग 4.66 करोड रुपए की राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसमें नाले और सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा चालू है, जोकि पीडब्ल्यूडी की देखरेख में चल रहा है। परंतु रोड बनाने से पहले रोड में आ रहे बिजली के खंभे और पेड़ विभाग द्वारा हटाना मुनासिब नहीं समझा गया। खंभों की तारों की ऊंचाई इस समय सड़क की उंचाई होने के कारण नीची हो गई है और बहुत से खंबे रोड के बीच में आ रहे हैं। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। इस संबंध में अपना पंजाब पार्टी जिला प्रधान प्रवेश खोसला, परमिंदर मेनका, लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान मनजीत बेदी, सुरेंद्र सिंह,परगन सिंह, गुरचैन लाल धीमान ने कहा कि विभाग द्वारा और नगर कौंसिल द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर तो बनाया जा रहा है परंतु किसी की जान को जोखिम में डालकर ऐसे विकास का क्या फायदा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बिजली के खंभे और तारों को सड़क से दूर करवाना चाहिए था और पेड़ों को जो बीच में आ रहे हैं उन्हें हटाना चाहिए था।उसके उपरांत ही विकास कार्य करवाए जाने चाहिए थे। परंतु विभाग और नगर कौंसिल इसको अनदेखा करके किसी बड़े हादसे का इंतजार करने में लगता है लग गया है। उन्होंने प्रशासन और नगर कौंसिल से मांग की है कि जल्द से जल्द इन बिजली के खंभों को रोड से हटाया जाए और पेड़ों को भी हटाया जाए ताकि कोई अनहोनी घटना न घट सके पीडब्ल्यूडी रोपड़ के एसडीओ लवलीन सिंह ने कहा कि इन खंभों और तारों को देख कर हटवाने की कोशिश करेंगे। वैसे हमारी तरफ से रोड को ऊंचा करके बनाया जा रहा है। फिर भी अगर कोई खंभा और तार के कारण लोगों को परेशानी आएगी तो उसे दूर किया जाएगा।