RNI NEWS-30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा आईडीटीआर संस्थान का जून माह तक कार्य होगा पूरा
RNI NEWS-30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा आईडीटीआर संस्थान का जून माह तक कार्य होगा पूरा
करनाल 22 जनवरी – सुखविंदर सोहल/रवि सभरवाल
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के सहयोग से होण्डा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से करनाल नए बस अड्डे के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 44 पर लगभग 9.25 एकड़ भूमि पर चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जोकि आगामी जून माह के अंत तक पूरा हो जाएगा उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को उक्त संस्थान का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थान के निर्माण कार्य को बिना विलंब के तेज गति से कार्य करें ताकि निर्धारित समयावधि के दौरान इसे चालू किया जा सके दौरे के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा व आरटीए इंस्पैक्टर जोगिन्द्र ढुल भी उपस्थित रहे
इस मौके पर उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जीटी रोड बैल्ट पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पहला चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान करनाल में बनने जा रहा है इस संस्थान के बनने से करनाल जिला सहित पंचकूला,अंबाला,यमुनानगर, कुरूक्षेत्र,पानीपत तथा सोनीपत के चालकों के लिए प्रशिक्षण की एक अच्छी सुविधा उपलब्ध होगीी टू व्हीलर से लेकर सिक्स व्हीलर तक सभी प्रकार की गाडिय़ों की पासिंग जैसी अन्य सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लास रूम, मेल व फीमेल इंसट्रक्टर, कैंटीन, होस्टल तथा वर्कशॉप भी बनेगी इस संस्थान में ऑटोमैटिक ड्राईविंग ट्रैस्टिंग ट्रैक भी बनेगी
इस अवसर पर होण्डा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के डिवीजनल हैड हरप्रीत सिंह ने बताया संस्थान में ट्रैक बनाए जा चुके हैं तथा बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है फिनिशिंग का कार्य जारी है इस संस्थान को स्थापित करने का उद्देश्य सेफ ड्राईवर बनाना तथा आम जनता का जीवन सुरक्षित करना है तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है उन्होंने बताया कि यह संस्थान परिवहन विभाग व होण्डा कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जाएगा चालकों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध रहेंगी