Ssc Chsl Recruitment Applied Before 15 December Know Its Benefit And Allowances Preparation On Safalta – Crack Ssc Chsl 2020-2021: जानिए Chsl में चयनित अभ्यर्थियों के वेतन, भत्ते और सरकारी लाभ
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इस परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को एक सम्मानजनक पद के साथ-साथ बेहतरीन वेतन, भत्ते और कई तरह के लाभ मिलते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में आवेदन कर रहे हैं तो इससे पहले आप इसके लाभ, वेतन और मिलने वाले भत्तों के बारे में अच्छे से जान लें।
बता दें कि इस बार सीएचएसएल के माध्यम से लोवर डिविजनल क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां होनी है।
वेतन और ग्रेड पे
लोवर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
- पे स्केल – 19,900-63,200 रुपये
- ग्रेड पे – 1,900 रुपये
पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट
- पे स्केल – 25,500-81,100 रुपये
- ग्रेड पे – 2,400 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर/ डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’
- पे स्केल – 25,500-81,100 रुपये
- ग्रेड पे – 2,400 रुपये
पद के नाम मकान भत्ता महंगाई भत्ता यातायात भत्ता
लोवर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 24% = 4,776 रुपये 17% = 3,383 रुपये 3,600 रुपये
पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट 24%= 6,120 17%= 4,335 रुपये 3,600 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर/ डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’ 24%= 6,120 17%= 4,335 रुपये 3,600 रुपये
कैसे करें आवेदन ?
अगर आप इन पदों पर मिलने वाले भत्तों से खुश हैं और आपको लगता है कि आप एसएससी-सीएचएसएल की नौकरी पाना चाहते हैं तो, 15 दिसंबर से पहले इसके लिए आवेदन भर दें। इसके लिए आप ssc.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें तैयारी ?
परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए Safalta.com एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। आप सिर्फ 1,999 रुपये के शुल्क में 90 दिन का CHSL टारगेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको 426 घंटे से ज्यादा की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज मिलेंगी।
यहां आपको हर विषय के एक्सपर्ट टीचरों का गाइडेंस मिलेगा। साथ ही आप वन टू वन टीचरों से बात करके अपने डाउट भी क्लियर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको साप्ताहिक मॉक टेस्ट, क्लासरूम पीडीएफ स्टडी नोट्स जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी।
आज ही जुड़ें safalta.com से और SSC CHSL की पक्की तैयारी करना शुरू कर दें। इस कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें- https://bit.ly/33wrzZo या अभी भरें ये फॉर्म – https://forms.gle/23q9uaxtukb8y5QQ9