Supreme Court Allows The Plea Of Committee Of Creditors Of Essar Steel India And Sets Aside Nclat – एस्सार स्टील अधिग्रहण मामला: Nclat के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द
ख़बर सुनें
Supreme Court allows the plea of Committee of Creditors of Essar Steel India and sets aside National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) order that provided for equal distribution of proceeds between financial and operational creditors. pic.twitter.com/evifUyqocW
— ANI (@ANI) November 15, 2019
कर्जदाताओं की समिति ने फैसले को दी थी चुनौती
कर्जदाताओं की समिति ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के पांच जुलाई के फैसले को चुनौती दी थी, जिसके बाद इसकी सुनवाई चली। न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन के नेतृत्व वाली पीठ ने यह फैसला लिया है।
एनसीएलएटी ने दी थी मंजूरी
एनसीएलएटी ने कर्ज में फंसी कंपनी एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए आर्सेलर मित्तल की 42 हजार करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद कर्जदाताओं की समिति ने इसके विरोध में उच्चतम न्यायालय में अपील की थी। बता दें कि एस्सार स्टील के ऊपर 54,547 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। आर्सेलर मित्तल ने कर्ज में डूबी एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए 42,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।